HimachalPradesh

मंडी की अंजली ठाकुर ने कज़ाख़िस्तान में जीता कांस्य पदक

अंजली को मेडल पहनाते हुए।

मंडी, 09 सितंबर (Udaipur Kiran) । मंडी जिला के गोहर उपमंडल के जनयानी गांव की बेटी अंजली ठाकुर ने कज़ाख़िस्तान के आस्ताना में आयोजित हुए वर्ल्ड पैरा बोशिया चैलेंजर गेमज़ 2025 में मिश्रित युगल वर्ग में अजय के साथ मिलकर भारत को कांस्य पदक दिलाया है। दोनों ने मिलकर कांस्य पदक मैच में सऊदी अरेबिया की जोड़ी को 7- 1 के अंतर से हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया।

गौरतलब है कि अंजली ठाकुर ने पहले भी अंतरराष्ट्रीय पैरा बोशिया गेम्स के एकल वर्ग में देश को स्वर्ण पदक दिलाया है। आपको बताते चलें कि सात साल पहले एक सड़क हादसे में उनकी रीढ़ की हड्डी टूट गई थी। लेकिन अंजली ने हार नहीं मानी और व्हील चेयर पर होते हुए भी बोशिया गेम में आज पूरे विश्व में भारत का परचम लहराया है।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top