
सोनीपत, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले
के सीआईए स्टाफ गोहाना की पुलिस टीम ने मारपीट कर रुपये छीनने की घटना में संलिप्त
तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 1200 रुपये और वारदात
में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है। मंगलवार को गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में
पेश कर जेल भेज दिया गया।
एसीपी
क्राइम राजपाल ने मंगलवार को बताया कि थाना शहर गोहाना में दी गई शिकायत में रभङा निवासी
मोहन ने बताया कि 7 सितम्बर को डयूटी से लौटते समय गोहाना-रोहतक मार्ग पर रजत फैक्ट्री
के पास तीन युवकों ने उसकी मोटरसाइकिल रोकी और मारपीट कर जेब से 1500 रुपये छीनकर फरार
हो गए। घटना पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
सीआईए
स्टाफ इंचार्ज निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार ने टीम के साथ छानबीन कर तीनों आरोपियों संदीप
उर्फ सिंडी, उत्तम और राजबीर उर्फ राजू, सभी निवासी मिर्जापुर खेड़ी को गिरफ्तार किया।
कार्रवाई के दौरान उनके पास से 1200 रुपये और मोटरसाइकिल बरामद हुई।
गिरफ्तार
आरोपी संदीप पर पहले भी बरोदा और लाखनमाजरा थानों में हत्या के प्रयास और मारपीट सहित
तीन मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी उत्तम के खिलाफ बरोदा, गोहाना और लाखनमाजरा थानों में हत्या
के प्रयास, चोरी और अन्य धाराओं में पांच मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी राजबीर पर बरोदा थाने
में हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं का एक मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने बताया कि जांच
के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
