Haryana

सोनीपत: पुलिस ने तीन आरोपियों को अवैध हथियारों सहित पकड़ा

सोनीपत, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत

पुलिस की एसयूएजी यूनिट सैक्टर-7 ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को अवैध हथियारों

सहित काबू किया। आरोपियों में वरदान निवासी नांगल खेड़ी जिला पानीपत, हिमांशु निवासी

बिशनसरूप कालोनी पानीपत और परविन्द्र निवासी गगसीना जिला करनाल शामिल हैं। इन्हें मंगलवार

को अदालत में पेश किया गया।

पुलिस

के अनुसार सोमवार को मुख्य सिपाही प्रदीप टीम के साथ गोहाना-पानीपत हाईवे स्थित गांव

मुंडलाना के नजदीक गश्त कर रहे थे। इसी दौरान सूचना मिली कि तीन युवक एक कार में भारी

मात्रा में अवैध हथियार लेकर बैठे हैं। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कार से

तीनों को दबोच लिया। तलाशी लेने पर परविन्द्र से दो देशी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस,

वरदान से दो देशी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस जबकि हिमांशु से एक देशी पिस्तौल और

एक जिंदा कारतूस बरामद हुए।

इस घटना

को लेकर थाना सदर सोनीपत में शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

जांच की जिम्मेदारी एसयूएजी यूनिट की टीम को दी गई। टीम ने तीनों आरोपियों को विधि

अनुसार गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। मंगलवार को न्यायालय के आदेशानुसार आरोपी

परविन्द्र को छह दिन के पुलिस रिमाण्ड पर भेजा गया है जबकि वरदान और हिमांशु को न्यायिक

हिरासत में जेल भेज दिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top