
उरई, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के उरई जनपद स्थित वंशीधर पैलेस कोच रोड पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा मंगलवार को सेवा पखवाड़ा अभियान और शिक्षक स्नातक चुनाव एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की जिला कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कामता प्रसाद करदन थीं, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल उपस्थित रहे। कार्यशाला की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित ने की।
बता दे कि, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुख्य अतिथि ने बताया कि 11 सितंबर से 13 सितंबर तक जनपद के सभी 19 मंडलों में कार्यशाला आयोजित की जाएगी। 17 सितंबर को भाजपा युवा मोर्चा द्वारा जनपद मुख्यालय पर रक्तदान शिविर लगाया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री के 75वें जन्मदिन पर 75 से यूनिट रक्तदान करेंगे। 17 से 24 सितंबर तक सीएससी/पीएससी पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। 17 सितंबर को जनपद के सभी बूथों और सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा, जिसमें स्थानीय प्रशासन, नगर निकायों और एनजीओ के साथ मिलकर पार्क, स्कूल, मंदिर, बस स्टैंड और ऐतिहासिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। जिला प्रभारी अशोक जाटव ने शिक्षक स्नातक चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, विधायक मूलचंद्र निरंजन, घनश्याम अनुरागी, ब्रजभूषण सिंह, जगदीश तिवारी, नागेंद्र गुप्ता, संजीव उपाध्याय, अग्निवेश चतुर्वेदी, संजय त्रिपाठी, रामलखन, बाबा बालक दास, मनोज यादव सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
