
हिसार, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले विदेशी विद्यार्थियों के साथ इंटरेक्शन मीट कार्यक्रम आयोजित किया गया। मानव संसाधन प्रबंधन निदेशालय में आयोजित की गई इंटरेक्शन मीट में कुलपति प्रो.बीआर कंबोज मुख्य अतिथि रहे। कुलपति ने मंगलवार काे विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विदेशी छात्रों के लिए भारतीय शिक्षा प्रणाली शैक्षणिक उत्कृष्टता, ज्ञान की विविधता, वैश्विक मानसिकता, भाषा कौशल, अंतर-सांस्कृतिक क्षमता, व्यक्तित्व विकास और स्वतंत्रता तथा अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का निर्माण करती है। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय को शिक्षा और अनुसंधान का एक बड़ा प्लेटफार्म बताते हुए उन्होंने कहा कि इंटरेक्शन मीट शिक्षा और संस्कृति के आदान-प्रदान में भी सहायक सिद्ध होते हैं। स्नातकोत्तर शिक्षा अधिष्ठाता डॉ. रमेश कुमार ने इंटरेक्शन मीट में सभी का स्वागत किया। विद्यार्थियों ने इंटरेक्शन मीट के दौरान अपने-अपने देश के पारंपरिक परिधानों में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें जिम्बाब्वे के एंडरसन इसाक ने गीत, नाइजीरिया के अबुबकर ने कविता, म्यांमार के छात्रों द्वारा पारंपरिक समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया। नाइजीरिया के मुहम्मद सानी गम्बो ने भाषण दिया। पुस्तकाल्याध्यक्ष डॉ. राजीव पटेरिया, एसोसिएट डायरेक्टर डॉ. सुशील लेगा व एसोसिएट डीन डॉ. विजया रानी ने अपने-अपने विभागों के बारे में जानकारी दी।डॉ. आशा क्वात्रा ने इंटरनेश्नल सेल के बारे मे विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय में आयोजित किए गए इंटरेक्शन मीट में पीएचडी, एमएससी तथा बीएससी में पढ़ने वाले विद्यार्थियों में अफगानिस्तान से खातेरा काने व मोहम्मद नबी, बांग्लादेश से अमृतो कुमार, एमडी शाहीन आलम शाहीन, इथोपिया से मिहरेतु योनास बरकेसा, केन्या से इशायाह कांगोगो, जैकलीन नजोकी किंगाती, म्यांमार से निलार मयात, विन विन केंग, फ्यो पा पा क्याव, मायो पा पा ऊ, फू पेंट न्येइन चान, थान नैनिंग व खिन माउंग सान, नेपाल से प्रीति झा, पूजा कुमारी यादव, संजीब चौधरी, सौहार्द अधिकारी, अमित यादव व दौरिक लाल पंडित, नाइजीरिया से मुहम्मद सानी गम्बो, अबुबकर दानलामी गरबा व यूसुफ अमीनु, जिम्बाब्वे से एंडरसन इसाक, युगांडा से ओकाका बेनेडिक्ट उपस्थित रहे।इस अवसर पर कुलसचिव सहित विभिन्न महाविद्यालयों के अधिष्ठाता, निदेशक, अधिकारी, वैज्ञानिक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इंटरेक्शन मीट में डॉ. सरोज यादव व डॉ. दर्शना भी मौजूद रहीं। कार्यक्रम के अंत में डॉ. मंजुनाथ ने धन्यवाद किया जबकि मंच का संचालन डॉ. नवीन कौशिक ने किया।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
