
नाहन, 09 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला सिरमौर में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान और राहत कार्यों की समीक्षा के लिए मंगलवार काे नाहन स्थित बचत भवन में उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता उद्योग, संसदीय मामले तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने की। बैठक में विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार, पांवटा साहिब विधायक सुखराम चौधरी, पच्छाद विधायक रीना कश्यप और नाहन विधायक अजय सोलंकी भी उपस्थित रहे।मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बताया कि मानसून के कारण जिले में लगभग ₹230 करोड़ का नुकसान हुआ है। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नायब तहसीलदार और पटवारी स्तर पर नुकसान का सही आकलन कर पात्र लोगों को शीघ्र राहत दी जाए।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग और राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण को अवरुद्ध मार्गों को खोलने और क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत तेजी से करने के निर्देश दिए। साथ ही, स्वास्थ्य और शिक्षण संस्थानों को प्राथमिकता के आधार पर राहत देने का भी आदेश दिया।
आपदा का आंकलन10 पक्के और 12 कच्चे घर पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त, 51 पक्के और 40 कच्चे घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त, 90 गौशालाएं, 4 दुकानें क्षतिग्रस्त, 44 पशुधन की क्षति
समीक्षा बैठक में बताया गया कि 20 जून से 9 सितंबर 2025 तक मानसून से जिले में राजस्व विभाग समेत अन्य विभागों को करीब ₹170 करोड़ का नुकसान हुआ है। राहत कार्यों पर अब तक ₹12.74 करोड़ खर्च किए जा चुके हैं, जबकि सड़कों, पुलों, जल आपूर्ति और अन्य निकायों के लिए ₹4.44 करोड़ की राशि आबंटित की गई है।
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
