
प्रयागराज,09 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित उतरांव थाना क्षेत्र के दमगड़ा में सोमवार की रात एक विवाहिता की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके वालों ने पति सहित तीन लोगों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस कहना है कि मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर पुष्कर वर्मा ने बताया कि उतरांव थाना क्षेत्र के दमगड़ा निवासी सलमा बानों 26 वर्ष पत्नी अनवर अली की सोमवार की रात अचानक मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने पति सहित तीन लोगों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए हुए मृतिका के मामा फूलपुर निवासी मिस्बाद्दुदीन ने बताया कि सलमान बेगम प्रतापगढ़ जिले के फतनपुर थाना क्षेत्र के सिलौधी गांव निवासी माजिद अली की बेटी है। उसकी शादी सात वर्ष पूर्व हुई थी। उसके तीन बच्चे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
