West Bengal

जयनगर में हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

बरामद हथियार

कोलकाता, 09 सितंबर (Udaipur Kiran) पश्चिम बंगाल पुलिस ने जयनगर मजिलपुर नगर पालिका के वार्ड नंबर छह के हसनपुर इलाके में छापेमारी कर एक अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ करके दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान, भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण, लगभग दो किलो गन पाउडर, वेल्डिंग मशीन और ड्रिल मशीन बरामद की।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि सब डिविजनल पुलिस ऑफिसर(एसडीपीओ) अभिषेक रंजन के नेतृत्व में करीब 15 पुलिसकर्मी देर रात हसनपुर पहुंचे। वहां एक अधनिर्मित मकान किराए पर लेकर अंदर हथियार तैयार किए जा रहे थे। छापेमारी के दौरान उनकी टीम को हथियार बनाने का सामान और कई मशीनें मिलीं।

अभिषेक रंजन ने बताया कि मौके से मिले उपकरणों से यह साफ है कि यहां लंबे समय से हथियार बनाए जा रहे थे। अब यह पता लगाया जाएगा कि इनके पीछे कौन लोग हैं और इन हथियारों का इस्तेमाल कहां होना था।

अधिकारियों ने बताया कि मकान तीन महीने पहले किराए पर लिया गया था। रहने का बहाना बनाकर यहां हथियारों का कारोबार चलाया जा रहा था। गिरफ्तार आरोपितों में भबेन पाल और फिरोज गाजी है। फिरोज गाजी पहले भी एक पुराने हत्या के मामले में अभियुक्त रह चुका है। हथियार किसी आपराधिक वारदात में इस्तेमाल के लिए तैयार किए जा रहे थे।

फिलहाल, इस बात की जांच की जा रही है कि इसके पीछे कोई बड़ा गिरोह सक्रिय है या नहीं। इस पूरे मामले में अभी तक किसी तरह के राजनीतिक संबंध सामने नहीं आए हैं।

दोनों आरोपितों को बारुईपुर महकमा अदालत में पेश कर कस्टडी के लिए अर्जी दी है जिससे पूछताछ कर पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जा सके।————————-

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top