
जोधपुर, 09 सितम्बर (Udaipur Kiran) । जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के अंग्रेज़ी विभाग में आज एमए (सेमेस्टर प्रथम) के नवप्रवेशी विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विभागाध्यक्ष प्रो. सतीश के. हरित ने सभी विद्यार्थियों का हार्दिक स्वागत करते हुए एमए पाठ्यक्रम, नई शिक्षा नीति के अंतर्गत पाठ्यक्रम की संरचना तथा शैक्षणिक पद्धति की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों से नियमित उपस्थिति बनाए रखने का आग्रह करते हुए कहा कि नियमितता से ही विभाग का शैक्षणिक वातावरण सुदृढ़ होता है। थिएटर सेल के निदेशक एवं विभाग के संकाय सदस्य डॉ. हितेन्द्र गोयल ने विद्यार्थियों को सह-पाठ्यक्रमिक गतिविधियों की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राएं स्टूडेंट सर्विस बोर्ड के माध्यम से विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते हैं, जिनमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को राष्ट्रीय युवा महोत्सव में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलता है। स्टूडेंट सर्विस बोर्ड में सक्रिय भागीदारी से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व, नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास का अद्भुत विकास होता है। यह केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि जीवन निर्माण की प्रक्रिया है।
विभाग के संकाय सदस्य एवं लिटरेरी एसोसिएशन के प्रभारी डॉ. वीनू जॉर्ज ने विभाग की कार्यसंस्कृति पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वे साहित्यिक एवं रचनात्मक गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लें। उन्होंने कहा कि लिटरेरी एसोसिएशन के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों में सहभागिता विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। विभाग की संकाय सदस्य डॉ. ऋचा बोहरा ने विद्यार्थियों को साहित्य की गहनता में डूबने का आह्वान करते हुए कहा कि साहित्य केवल विषय नहीं, बल्कि जीवन को सकारात्मक रूप से गढऩे की शक्ति है।
ओरिएंटेशन कार्यक्रम के पश्चात् विद्यार्थियों ने शिक्षक दिवस का उत्सव मनाया। भारतीय सांस्कृतिक परंपरा के अनुरूप विद्यार्थियों ने शिक्षकों को रक्षासूत्र बांधा एवं कुमकुम तिलक किया। शिक्षकों को विद्यार्थियों की ओर से स्नेहपूर्वक तैयार किए गए हस्तनिर्मित कार्ड्स एवं सम्मानसूचक उपहार प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन समन्वयक आस्था एवं शिशुपाल ने किया।
(Udaipur Kiran) / सतीश
