नई दिल्ली, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली के अमन विहार थाना क्षेत्र के पॉकेट-1, सेक्टर-21 रोहिणी में मंगलवार दोपहर एक इमारत की लिफ्ट में करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गयी।
स्थानीय पुलिस के मुताबिक दोपहर करीब 12:54 बजे पुलिस को पीसीआर कॉल मिली कि एक इमारत की लिफ्ट में दो लोग फंस गए हैं, जिनमें से एक को बाहर निकाल लिया गया है। जबकि दूसरे की करंट लगने से मौत हो गई है। मृतक का शव अभी भी लिफ्ट के बेसमेंट हिस्से में फंसा हुआ है।
पुलिस अधिकारी के अनुसार मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि लिफ्ट बेस में पानी भरा हुआ था और एक मजदूर अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था। प्राथमिक जांच में सामने आया कि इमारत में लंबे समय से पानी भरने की समस्या थी। इस समस्या को ठीक करने के लिए इमारत के निवासियों ने ठेकेदार इमरान को बुलाया। जिसने अपने दो मजदूर विक्की और इमरान को काम पर लगाया।
दोनों मजदूर लिफ्ट बेस में उतरकर दीवार की प्लास्टरिंग हटाकर लीकेज ढूंढ रहे थे। इसी दौरान अचानक मजदूर इमरान को करंट लगा और वह अचेत होकर गिर गया। सहकर्मी विक्की ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन उसे भी झटका लगा। हालांकि विक्की किसी तरह बाहर निकल आया। पुलिस अधिकारी के अनुसार स्थानीय पुलिस के अलावा क्राइम टीम और एफएसएल ने मौके का मुआयना कर साक्ष्य जुटाए।
————-
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
