Uttar Pradesh

विकसित भारत के निर्माण में फेरी पटरी ठेला व्यवसायियों की भूमिका पर संगोष्ठी 13 काे

पत्रकार वार्ता में जुटे संगठन पदाधिकारी (वीडियो से ली गई फोटो)

वाराणसी, 09 सितम्बर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय फेरी पटरी ठेला व्यवसायी संगठन के बैनर तले स्वच्छता शहीद प्रमोद निगम की जयंती 13 सितम्बर को वाराणसी में पूरे देश के फेरी पटरी ठेला व्यवसायियों को विकसित भारत के निर्माण में फेरी पटरी ठेला व्यवसायियों की भूमिका विषय पर आयोजित संगोष्ठी में आमंत्रित किया गया है। उक्त जानकारी मंगलवार को संगठन के संस्थापक एवं महासचिव अनूप कुमार श्रीवास्तव ने पत्रकारों को दी।

वाराणसी के कैंट स्थित होटल प्रताप में आयोजित पत्रकार वार्ता में अनूप कुमार ने कहा कि जैसा नाम से प्रतीत हो रहा है कि संगोष्ठी का मूल विषय ही फेरी पटरी ठेला व्यवसायियों से जुड़ा है। यह संगोष्ठी दो सत्रों में कमिश्नरी सभागार में आयोजित होगी, इसमें पहला सत्र सुबह 10 बजे से शुरू होकर अपराह्न दो बजे तक चलेगा। दूसरा सत्र भोजनाेपरांत तीन बजे शुरू होगा और पांच बजे तक चलेगा। दोनों ही सत्र में फेरी पटरी ठेला व्यवसायियों के हित की बात रखी जाएगी। व्यवसायियों की समस्याओं और समाधान पर व्यापक चर्चा होगी।

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top