
राजगढ़,9 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के
कुरावर थाना क्षेत्र में तलेन मार्ग स्थित लसुल्डिया भामा जोड़ के समीप तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक 22 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक युवक को गंभीर चोटें लगी है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया है।
पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और अज्ञात चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की। थानाप्रभारी संगीता शर्मा के अनुसार बीती रात कुरावर-तलेन मार्ग पर ग्राम लसुल्डिया भामा जोड़ के नजदीक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे में बाइक सवार लखन (22) पुत्र बलराम वर्मा निवासी कटेरी थाना कुरावर की मौके पर ही मौत हो गई वहीं राहुल (24) पुत्र हजारीलाल वर्मा निवासी कटेरी को गंभीर चोटें लगी, जिसे प्राथमिक चिकित्सा के बाद रेफर किया गया है। दुर्घटना के बाद वाहन चालक अंधेरे का फायदा लेकर मौके से फरार हो गया।
बताया गया है कि दोनों युवक बाइक पर सवार होकर अपने गांव कटेरी जा रहे थे तभी लसुल्डियाभामा के समीप हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात के चालक के खिलाफ गैर- इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
