
उरई, 09 सितम्बर (Udaipur Kiran) । कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रामपुर सनेता में मंगलवार को 50 वर्षीय कमलेश कुमार जाटव का शव घर के भीतर कुंदे से लटका हुआ मिला। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कम्प मच गया। वहीं, शव के पास से एक लोहे की राड बरामद हुई है और शरीर पर गम्भीर चोटों के निशान भी पाए गए।
इससे मामले में हत्या की आशंका और गहरा गई। हालांकि, पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिससे घटना आत्महत्या का रूप लेती दिख रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। परिजनों ने घटना पर संदेह जताते हुए आरोप लगाया कि कमलेश की हत्या कर शव को फांसी पर लटकाया गया है, ताकि इसे आत्महत्या साबित किया जा सके।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया। टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। सीओ कोंच परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, क्योंकि मृतक के पास सुसाइड नोट मिला है। हालांकि, शव पर चोट के निशान हैं। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्यवाही की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
