Madhya Pradesh

गणेश विसर्जन में पथराव मामले पर भाजपा नेता बोले, ‘ये बिरयानी खिलाने वाली सरकार नहीं, हनुमान जी का गदा चलेगा

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग और हुजूर से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा

भोपाल, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भगवान श्री गणेश के विसर्जन जुलूस के दौरान पथराव में कई मूर्तियां खंडित होने के मामले में बीजेपी नेताओं ने कढ़ी प्रतिक्रिया दी है। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग और हुजूर से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने शांति बनाए रखने की हिदायत दी है। मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि अशांति फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा है कि, यह बिरयानी खिलाने वालों की सरकार नहीं है, बल्कि शांति से राज करने वाली सरकार है। हनुमान जी का मुख खुलेगा और उसे कोई रोक नहीं पाएगा।

प्रदेश सरकार में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने मंगलवार काे घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश शांति का टापू है। यहां हर सनातन त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा। यदि कोई शांति भंग करने की कोशिश करेगा, तो ऐसी सख्त कार्रवाई होगी कि वह नजीर बनेगी। एफआईआर दर्ज हो चुकी है और आरोपी चाहे कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा।

यह बिरयानी खिलाने वालों की सरकार नहीं: विधायक रामेश्वर शर्मा

भाेपाल हुजूर विधानसभा से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि चाहे गणेश उत्सव, दुर्गा उत्सव चाहे हनुमान जयंती हो, चाहे महावीर जयंती हो, चाहे गुरु नानक जयंती हो। चाहे बुद्ध पूर्णिमा हो अन्य कोई भी हमारे धार्मिक आयोजन हो। उन पर जो पथराव करेंगे उनके हाथ तोड़े जाएंगे, फिर जेल डाले जाएंगे। रामेश्वर शर्मा ने कहा, अगर कोई भी कंकड़ मारेगा तो उसका प्रतिकार प्रशासन बहुत खतरनाक तरीके से करेगा। प्रदेश में बीजेपी की सरकार है। यहां सबको आजादी है लेकिन गुंडे मवाली की ठुकाई होगी। उन्हाेंने कहा कि आरिफ नगर का हो या बुरहानपुर का हो या कहीं का भी मामला हो, इन पर सख्त कार्रवाई होगी। विघ्नहर्ता के जुलूस में विघ्न डालोगे तो जीवन भर विघ्न ही भोगना होंगें। प्रदेश में कोई शरिया या इस्लामी कानून नहीं चलेगा, यहां संविधान का राज है। एमपी में बिरयानी खिलाने वालों की सरकार नहीं है। शांति से रहो, खूब नमाजे पढ़ो, शांति से काम करो, खूब तीर्थ करो, खूब आरती और हनुमान चालीसा गूंजें, लेकिन अगर इसमें कोई बाधा डालेगा तो फिर हनुमान जी का मुख खुलेगा और उसे कोई रोक नहीं पाएगा।

वीएचपी बाेली, यह जिहादी मानसिकता

विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश प्रचार प्रसार प्रमुख जितेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि इसके पीछे सिर्फ और सिर्फ जिहादी मानसिकता है। यह कट्टर इस्लामी जिहाद है, शरिया का जिहाद, देश को तोड़ने और सरिया कानून के लिए जिहाद है। यह पत्थर हमारे आराध्य श्री गणेश ही नहीं बल्कि संविधान पर भी फेंके गए है। हिंदू बाहुल्य क्षेत्र में धार्मिक जुलूस नहीं निकलने दिए जा रहे, यह कट्टर जिहादी मानसिकता का परिणाम है। उन्हाेंने कहा कि ऐसे जिहादियों और इनकी मानसिकता को कुचलने की आवश्यकता है, सरकार गंभीरता नहीं दिखा रही है। इस्लाम का ठेकेदार मानने वालों को सोचना होगा कि धर्म के आधार पर देश के बंटवारे के दौरान आखिर भारत में क्यों रोक गए। सरकार की मानसिकता पर भी कई प्रश्न खड़े हो रहे है। हिंदू समाज सचेत रहे, उत्तर देने के लिए तैयार रहे, हम सब बहुसंख्यक समाज है। एक पत्थर वहां से आ रहा है तो 100 पत्थर अब हम भी फेंकने तैयार है।

गाैरतलब है कि साेमवार रात भोपाल में गणेश प्रतिमा विसर्जन चल समारोह पर अज्ञात लोगों ने पत्थर फेंके थे। रात करीब 9.15 बजे चल समारोह आरिफ नगर से डीआईजी बंगला की तरफ जा रहा था। तभी किसी ने पत्थर फेंके। इससे प्रतिमाएं खंडित हो गई थीं। जिसके बाद लोगों ने चौराहे पर चल समारोह रोककर जमकर नारेबाजी की। इसके चलते वहां जाम लग गया था। इस घटना से नाराज लोगों ने गौतम नगर थाने का घेराव कर दिया था। प्रदर्शनकारियों ने तत्काल आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की मांग की थी। पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद तीन संदेहियों को चिह्नित किया। एफआईआर दर्ज होने के बाद हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन खत्म कर दिया था।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top