लोहरदगा, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । झारखंड में लोहरदगा जिला के भंडरा थाना रोड स्थित एक निजी संस्थान में लोहा के पाइप और एंगल पट्टी उतारने के क्रम में हुई दुर्घटना से एक मजदूर की मौत हो गयी। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस के अनुसार हुसैन अंसारी (27)की मौत मंगलवार को पाइप और एंगल पट्टी उताने के दौरान दबने से हो गई। यह घटना शुभम इंटरप्राइजेज में सुबह 10 बजे हुई। घटना के बाद हुसैन अंसारी पाइप और एंगल पट्टी से दबा हुआ था। एंगल पट्टी को हटाकर उसे बाहर निकाला गया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, भंडरा पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स), रांची रेफर कर दिया गया, लेकिन ले जाने के क्रम में हुसैन अंसारी की मृत्यु रास्ते में ही हो गई।
मृतक के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल लोहरदगा में कराया गया। मृतक भंडरा थाना क्षेत्र की कुम्हारिया अंबाटोली गांव का निवासी था। हुसैन की मृत्यु के बाद उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उसके दो बच्चे हैं, जनमें से एक तीन वर्ष का दूसरा छह माह का है। पुलिस उस पूरे मामले की जांच कर रही है।————–
(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर
