CRIME

20 हजार का ईनामी गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपित के साथ राजगढ़ पुलिस।

मीरजापुर, 09 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में मीरजापुर जनपद के राजगढ़ पुलिस ने मंगलवार काे चेकिंग के दाैरान पुलिस ने बीस हजार रुपये के ईनामी बदमाश काे गिरफ्तार कर लिया है।

थानाध्यक्ष दया शंकर ओझा ने बताया कि पुलिस टीम काे मंगलवार को यह सूचना मिली कि 20 हजार रुपये के ईनामी बदमाश राजगढ़ निवासी प्रमाेद कुमार साेनकर काे गिरफ्तार कर लिया है। वह गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था। प्रमोद के खिलाफ थाना कोतवाली कटरा में मुकदमा गैंगस्टर अधिनियम दर्ज है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए उसे अदालत के जरिए जेल भेज दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top