West Bengal

ममता ने बंगाल-नेपाल सीमा पर लाेगाें से की शांति बनाए रखने की अपील

ममता बनर्जी

कोलकाता, 09 सितम्बर (Udaipur Kiran) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को नेपाल में जारी हिंसक प्रदर्शनों के बीच राज्य की उत्तरी जिलों के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

कोलकाता हवाई अड्डे से उत्तर बंगाल के प्रशासनिक दौरे पर रवाना होने से पहले ममता बनर्जी ने कहा, हम नेपाल, श्रीलंका और बांग्लादेश, इन सभी पड़ोसी देशों से प्यार करते हैं। मैं सिलिगुड़ी, कालिम्पोंग और नेपाल सीमा से सटे अन्य इलाकों के लोगों से अपील करती हूं कि शांति बनाए रखें और ऐसी किसी भी गतिविधि से दूर रहें जिससे तनाव की स्थिति बने।

नेपाल में सरकार विरोधी प्रदर्शन लगातार दूसरे दिन भी जारी है। प्रदर्शनकारियों ने नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे की मांग करते हुए कई नेताओं के घरों में तोड़फोड़ और आगजनी की। हालात बिगड़ने पर ओली ने मंगलवार को पद से इस्तीफा दे दिया।

मुख्यमंत्री ममता ने साफ किया कि विदेश नीति का अधिकार केंद्र सरकार के पास है और राज्य इसमें हस्तक्षेप नहीं कर सकता। उन्होंने कहा, यह हमारा विषय नहीं है। हमारा पड़ोस अच्छा रहेगा तो हम भी अच्छे रहेंगे। हम चाहते हैं कि पड़ोसी देश में शांति बनी रहे।———————–

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top