HimachalPradesh

आपदा प्रभावित क्षेत्रों में एलपीजी सिलेंडरों की आपूर्ति जारी

गैस आपूर्ति करते हुए।

मंडी, 09 सितंबर (Udaipur Kiran) । आपदा प्रभावित क्षेत्रों में एलपीजी सिलेंडरों की आपूर्ति लगातार जारी है। जिला नियंत्रक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विजेन्द्र सिंह पठानिया ने बताया कि बालीचौकी उपमंडल के थाची में 8 सितम्बर को दो गाड़ियों के माध्यम से 128 एलपीजी सिलेंडर वितरित किए गए।

उन्होंने बताया कि 9 सितंबर को मैसर्ज टारना गैस सर्विस मंडी द्वारा बालीचौकी मार्केट, धामन और सैंज में 200 सिलेंडर वितरित किए जा रहे हैं। इसी प्रकार 10 सितम्बर को मैसर्ज टारना गैस सर्विस मंडी नांडी और टांडी में 100 सिलेंडर वितरित करेगी। संतोष भारत गैस नगवाईं की ओर से फगवाना, बालू और औट में 210 सिलेंडरों की आपूर्ति की जाएगी। इसके अलावा शारदा गैस एजैंसी औट और हनोगी में सिलेंडरों का वितरण करेगी।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की निगरानी में उपभोक्ताओं को समय पर एलपीजी सिलेंडरों की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है, ताकि किसी को भी रसोई गैस की कमी का सामना न करना पड़े।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top