CRIME

टेम्पो चालक की हत्या में फरार आराेपित गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपी सारोज

बरेली, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के थाना कैण्ट क्षेत्र में सोमवार को हुई टेम्पो चालक की हत्या में पुलिस ने छह घंटे में हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया।

कैण्ट थाना प्रभारी राजेश कुमार ने मंगलवार काे बताया कि ग्राम उडला जागीर निवासी टेम्पो चालक अब्दुल हमीद सोमवार शाम बेटे नदीम के साथ वार्ड नंबर 11, ठिरिया निजावत खां स्थित जावेद की रेता-बजरी टाल पर गया था। तभी गांव का ही रहने वाला सारोज (27) वहां पहुंचा और उसने अब्दुल हमीद से रुपये मांगे। रुपये न देने पर गुस्साएं सारोज ने मौके पर खड़े एक टेम्पो से फावड़ा उठाकर अब्दुल हमीद के सीने पर वार कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी पर थाना कैण्ट पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर तफ्तीश शुरू की। पुलिस टीम ने मात्र छह घंटे में बन्ने खां स्कूल, ठिरिया निजावत खां के पास से सारोज को पकड़ लिया। उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल फावड़ा भी बरामद कर लिया गया है।

पूछताछ में आराेपित साराेज ने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया कि शराब पीने के लिए रुपये न देने पर उसने गुस्से में अब्दुल हमीद पर हमला किया था। इसमें उसकी माैत हाे गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है। ————

(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार

Most Popular

To Top