HEADLINES

(अपडेट) उपराष्ट्रपति चुनावः दोपहर 3 बजे तक 96 फीसदी मतदान

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डालते केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान

नई दिल्ली, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान को छह घंटे पूरे हो गए हैं। शाम 5 बजे तक मतदान होगा। ज्यादातर सांसद मतदान कर चुके हैं।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, दोपहर 3 बजे तक 96 प्रतिशत मतदान हुआ है। दोपहर तक विदेश मंत्री एस जयशंकर, तृणमूल कांग्रेस के नेता शत्रुघ्न सिन्हा, केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी, धर्मेन्द्र्र प्रधान, जी किशन रेड्डी, गिरिराज सिंह, डीएमके नेता कणिमोझी, कार्ति चिदंबरम, भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने वोट डाला।

उल्लेखनीय है कि उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के सीपी राधाकृष्णन और विपक्षी इंडी गठबंधन के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी के बीच मुकाबला है। दोनों गठबंधन अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान सुबह 10 बजे शुरू हुआ था। वोटों की गिनती शाम 6 बजे शुरू होगी।

————–

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

Most Popular

To Top