
पौड़ी गढ़वाल, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) ।राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय, बनास पैठाणी में कार्यरत रसायन विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. कुमार गौरव जैन को उनके विशिष्ट शोध कार्यों के लिए इनफॉर्मेटिक्स बुक्स एंड जर्नल्स दिल्ली द्वारा जालंधर में आयोजित अवार्ड समारोह में उत्कृष्ट शिक्षक पुरुस्कार 2025 से सम्मानित किया गया। उनको सम्मान मिलने पर महाविद्यालय के शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने खुशी जताई है।
महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डा. प्रकाश फोंदणी ने बताया कि जालंधर में आयोजित अवार्ड समारोह में विशिष्ट शोध कार्यो के लिए यह अवार्ड दिया गया है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डा. विजय कुमार अग्रवाल ने रसायन विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर एवं विभाग प्रभारी डा. कुमार गौरव जैन को बधाई देते हुए कहा कि महाविद्यालय के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण उपलब्धि है, यह निश्चित रूप से महाविद्यालय के प्राध्यापको एवं छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणास्रोत होगा।
बताया कि इसके अलावा भी डा. जैन ने कई महत्वपूर्ण पुस्तके एवं शोध पत्र प्रकाशित करने के साथ-साथ अवार्ड भी प्राप्त किए है। डा. जैन को सम्मान मिलने पर डा. दिनेश रावत, डा. कल्पना रावत, डा. पुनीत चंद्र वर्मा, डा. खिलाप सिंह, डा. सतवीर, डा. उर्वशी, डा. आलोक कंडारी, डा. प्रकाश फोंदणी आदि ने खुशी जताई है।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
