
भागलपुर, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । जदयू नेता रवि कुमार ने मंगलवार को एक प्रेस बयान जारी कर कहा है कि बिहार की जनता जिस तरह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास और सुशासन की तारीफ कर रही है, उससे स्पष्ट है कि 2025 के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार ही फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे।
उन्होंने कहा कि एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगा और सरकार भी उनके ही नेतृत्व में बनेगी। वर्तमान माहौल साफ़ इशारा कर रहा है कि एनडीए 150 से कम सीटें नहीं जीतेगा, जबकि महागठबंधन 75-90 सीटों पर ही अटक जाएगा। आगे रवि कुमार ने कहा कि इस बार जदयू के प्रदर्शन में 60-80% तक का इज़ाफ़ा होने का अनुमान है।
उन्होंने बताया कि नीतीश कुमार के काम पर जनता का भरोसा पहले से कहीं अधिक बढ़ा है और एनडीए में उनकी स्थिति एक बार फिर मज़बूत होकर उभरेगी। विपक्ष पर हमला बोलते हुए रवि कुमार ने कहा कि राजद इस बार तीसरे नंबर की पार्टी बनकर रह जाएगी, जबकि कांग्रेस की संगठनात्मक कमजोरी महागठबंधन को सत्ता से कोसों दूर कर देगी। वहीं प्रशांत किशोर 2 सीटें भी बड़ी मुश्किल से जीत पाएंगे और उनके विधायक भी उनके साथ रहेंगे, इसकी कोई गारंटी नहीं है।
रवि कुमार ने कहा कि 2025 का चुनाव यह साबित करेगा कि नीतीश कुमार ही बिहार की पहली और आख़िरी पसंद हैं। एनडीए की जीत नीतीश कुमार के सुशासन, विकास और स्थिरता पर जनता की मुहर होगी, जबकि महागठबंधन और नए दल हाशिए पर सिमट जाएंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
