
मीरजापुर, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जनपद में चुनार थाना पुलिस ने छापेमारी कर 20 लाख कीमत की हेरोइन के साथ एक तस्कर को दबोच लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ओपी सिंह ने मंगलवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि चुनार थाना प्रभारी रवीन्द्र भूषण मौर्य ने सझौली स्थित रामरति देवी फार्मेसी कॉलेज के पास ने होंडा साइन बाइक सवार अनीश गिरी पुत्र शिवपूजन गिरी, निवासी ओडिया डीह, थाना रामगढ़, जनपद कैमूर (बिहार) को गिरफ्तार किया है। तलाशी में उसके पास से 101 ग्राम हेरोइन और बिक्री के 1400 रुपये बरामद हुए हैं।
एएसपी ने बताया कि पूछताछ में आराेपित तस्कर से पता चला है कि वह गाजीपुर से हेरोइन लेकर आया था और चुनार व आसपास के इलाकों में छोटे पैकेट बनाकर बेचने की योजना थी। आराेपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया। तस्कर की बाइक को भी सीज कर दिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
