Haryana

हिसार : दयानंद कॉलेज में एचआईवी एड्स जागरूकता रैली का आयोजन

रैली निकालते स्वयंसेवक।

हिसार, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । दयानंद कॉलेज के रेड रिबन क्लब व यूथ रैडक्रास यूनिट

के संयुक्त तत्वाधान में एचआईवी एड्स के प्रति जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस

रैली में कॉलेज के विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं स्टाफ के अन्य सदस्यों ने उत्साहपूर्वक

भाग लिया।

रैली का शुभारंभ कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. विक्रमजीत सिंह ने मंगलवार काे हरी झंडी दिखाकर

किया। प्रतिभागियों ने हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर एचआईवी एड्स से बचाव ही उपाय

है, सुरक्षा ही समाधान जैसे नारे लगाते हुए जागरूकता का संदेश दिया। कार्यक्रम का आयोजन

कॉलेज के रेड रिबन क्लब की संयोजिका डॉ. अर्चना मलिक तथा यूथ रेड क्रॉस यूनिट की संयोजिका

डॉ. सुमंगला वशिष्ठ ने संयुक्त रूप से किया। दोनों संयोजिकाओं ने विद्यार्थियों को

बताया कि एचआईवी एड्स आज भी समाज के लिए गंभीर चुनौती है, लेकिन सही जानकारी, सुरक्षित

व्यवहार और समय पर जांच से इससे बचाव संभव है।

इसी कड़ी में कॉलेज प्राचार्य डॉ. विक्रमजीत

सिंह ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों से युवाओं में स्वास्थ्य के प्रति सजगता बढ़ेगी

और वे समाज में सकारात्मक परिवर्तन के दूत बनेंगे। इस रैली का आयोजन दयानंद कॉलेज से

आर्य नगर तथा ऋषि नगर की तरफ किया गया। इस कार्यक्रम में कॉलेज रेड रिबन क्लब की संयोजिका

डॉ. अर्चना मलिक, यूथ रेड क्रॉस यूनिट की संयोजिका डॉ. सुमंगला वशिष्ठ, डॉ. शर्मिला

गुणपाल, डॉ. सुरेंद्र बिश्नोई तथा अन्य शिक्षकगण प्रो. मनजीत सिंह, प्रो. सुरेश यादव,

डॉ. नरेंद्र कुमार तथा नॉन टीचिंग स्टाफ से अनिल कुमार, संजय, उमेद, जगदीश कुमार, विजय

तथा मोहन भी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top