
सिलीगुड़ी, 09 सितंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को तीन दिवसीय दौरे पर सिलीगुड़ी आ रही है। सत्तारूढ़ दल और प्रशासनिक स्तर पर सोमवार को उनके दौरे की व्यापक तैयारियां की गई हैं। बागडोगरा हवाई अड्डे से उत्तरकन्या तक की सड़क को फ्लेक्स और फेस्टून से भर दिया गया है। बुधवार को जलपाईगुड़ी में एक प्रशासनिक बैठक के अलावा मुख्यमंत्री अपने तीन दिवसीय दौरे के लिए कोई पूर्व निर्धारित कार्यक्रम नहीं है। हालांकि, माना जा रहा है कि वह प्रशासनिक कार्यों के साथ-साथ पार्टी नेताओं के साथ बैठक भी कर सकती है।
सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री मंगलवार दोपहर एक विशेष विमान से बागडोगरा हवाई अड्डे पर उतरेंगी। वहां से वह सड़क मार्ग से शिव मंदिर, मेडिकल मोड़, नौकाघाट होते हुए उत्तरकन्या के अतिथि निवास कन्याश्री पहुंचेगी।
बताया जा रहा है कि उत्तरकन्या जाते समय ममता नौकाघाट मोड़ स्थित पंचानन वर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी। मुख्यमंत्री की बुधवार को जलपाईगुड़ी में एक प्रशासनिक बैठक में शामिल होंगी। वहां से वह विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगी। दार्जिलिंग जिला प्रशासन के विभिन्न स्तरों के अधिकारी और जनप्रतिनिधि सिलीगुड़ी के दीनबंधु मंच पर मुख्यमंत्री की बैठक में वर्चुअल माध्यम से भाग लेंगे।
जलपाईगुड़ी से उत्तरकन्या लौटते समय ममता गाजोलडोबा पर्यटन केंद्र भी जा सकती है। गुरुवार दोपहर को मुख्यमंत्री बागडोगरा से विमान द्वारा कोलकाता लौट जाएगी।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
