Haryana

गुरुग्राम के गांव जोनियावास में आधी रात को दिखे ड्रोन, दहशत में ग्रामीण

-ग्रामीणों ने पुलिस को दी जानकारी, कहा-हमारी सुरक्षा को है खतरा

गुरुग्राम, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । सोमवार की आधी रात को फर्रुखनगर खंड के गांव जोनियावास में आसमान में उड़ते ड्रोन ने ग्रामीणों में दहशत फैला दी। ग्रामीणों को अपनी सुरक्षा पर खतरा मंडराता नजर आया। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। फर्रुखनगर पुलिस थाना से पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

जोनियावास निवासी सुमेर यादव एडवोकेट के मुताबिक ये ड्रोन निचली ऊंचाई पर उड़ते हैं। उनके पास लाल व हरी रोशनी देखी गई है। ग्रामीणों में इस बात को लेकर चिंतित हैं कि ड्रोन आजकल सुरक्षा के साथ-साथ सुरक्षा को खतरे में भी डालने लगा है। क्योंकि आज के मय में ड्रोन का इस्तेमाल किसी की रेकी, निगरानी, चोरी व अन्य अपराधों में किया जा रहा है। इस ड्रोन को किसने उड़ाया। कौन गांव की रेकी कर रहा था या फिर इसका कोई अन्य कारण हो, इसकी पुलिस जांच कर रही है। जिला उपायुक्त एवं जिलाधीश की ओर से वीआईपी मूवमेंट के दौरान समय-समय पर ड्रोन आदि उड़ाने पर रोक लगाई जाती है। ड्रोन उड़ाने को लेकर भी पहले पंजीकरण कराया जाता है। ऐसे में यह बड़ा सवाल है कि जो ड्रोन जोनियावास गांव के पास उड़ाया गया, उसका पंजीकरण था या नहीं। गुरुग्राम जिला में एनएसजी, बीएसएफ, सीआरपीएफ के प्रशिक्षण केंद्र हैं। ऐसे में रात के समय इस तरह से ड्रोन का उडऩा सुरक्षा के लिहाज से काफी गंभीर बात है। ग्रामीणों द्वारा ड्रोन उडऩे की शिकायत पर फर्रुखनगर पुलिस थाना प्रभारी संतोष ने कहा कि ग्रामीणों की शिकायत को पुलिस ने गंभीरता से लिया है। ड्रोन उडऩे के मामले की जांच की जाएगी। ग्रामीणों को भी सतर्क रहने को कहा गया है।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top