Haryana

नारनौल में अवैध कॉलोनी पर चला बुलडोजर

नारनौल, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । नारनौल में जिला नगर योजनाकार (डीटीपी) की टीम ने मंगलवार को कोरियावास रोड पर लगभग डेढ़ एकड़ भूमि में अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी पर तोड़फोड़ की कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया। इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रही। टीडीपी द्वारा की गई कार्रवाई में तीन चारदीवारी और दो डीपीसी व सभी कच्चे रास्ते पूरी तरह से तोड़ दिए गए।

मिली जानकारी के अनुसार नारनौल के कोरियावास रोड़ पर कुछ लोगों द्वारा महानिदेशक, नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग, हरियाणा, चंडीगढ़ से लाइसेंस प्राप्त किए बिना एक अवैध रिहायशी कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा था। यहां पर सड़कें भी बना दी गई थी और प्लॉटिंग का काम चल रहा था। जिला नगर योजनाकार कार्यालय को इसकी जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान जिला नगर योजनाकार मंजीत सिंह सिहाग स्वयं मौके पर मौजूद रहे और उन्होंने अपनी टीम व पुलिस बल के साथ अवैध निर्माणों को हटवाया।

मंजीत सिंह सिहाग ने स्पष्ट किया कि कृषि भूमि को बिना अनुमति रिहायशी या वाणिज्यिक उपयोग में बदलना पूर्णतः अवैध है। ऐसे मामलों में विभाग की ओर से कठोर कार्रवाई की जाएगी, जिसमें निर्माण ध्वस्त करना और संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई शामिल है।

उन्होंने कहा कि शहरी या नियंत्रित क्षेत्र में कोई भी निर्माण कार्य विभागीय अनुमति के बिना शुरू न करें। उन्होंने कहा कि कृषि भूमि को रिहायशी अथवा वाणिज्यिक उपयोग में परिवर्तित करने के लिए नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग से लाइसेंस लेना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसी अवैध कॉलोनियों व निर्माण कार्यों के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top