Uttrakhand

नाले पर अतिक्रमण के विरोध में सड़क पर उतरे क्षेत्रवासी

प्रदर्शन करते क्षेत्रवासी

हरिद्वार, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । अपार्टमेंट निर्माण की आड़ में 100 साल से पुराने बरसाती नाले पर कब्जे की कोशिश ने स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़का दिया। मातृसदन चौक के पास चल रहे अपार्टमेंट निर्माण के दौरान नाले की दीवार बनाए जाने पर जगजीतपुर क्षेत्र के लोगों ने आपत्ति जताई। आक्रोशित वार्ड वासियों ने दीवार तोड़ते हुए बिल्डरों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की।

स्थानीय निवासी कमल राजपूत और उमेश कुमार ने कहा कि बिल्डर अपार्टमेंट निर्माण की आड़ में 100 साल से पुराने नाले को बंद करने की कोशिश कर रहे हैं। यह नाला बरसात में पानी की निकासी का एकमात्र साधन है। कब्जा होने से गलियों में गंदगी फैल रही है और बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। वार्ड वासियों ने कहा अपार्टमेंट की आड में जबरन नाले पर कब्जा किया जा रहा है।

जिलाधिकारी से नाले पर कब्जा तुरंत हटाये जाने और जिम्मेदार बिल्डरों पर कड़ी कार्रवाई करने की लोगों ने मांग की। कहा कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो बरसात में स्थिति और गंभीर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने यदि जल्द कदम नहीं उठाया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

विरोध करने वालों में पुष्पा देवी, रेनू, संगीता, गीता रानी, मुन्नी देवी, मोनिका, कोमल, किरण, पिंटू प्रधान, सुनील पाल, मनजीत, राकेश, आनंद सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top