फरीदाबाद, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखाओं द्वारा नशा तस्करों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में क्राईम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक किलो 800 ग्राम गांजा सहित एक महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा डीएलएफ की टीम ने अपने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पल्ला फरीदाबाद निवासी एक महिला प्रमिला (काल्पनिक नाम) को एक किलो 800 ग्राम गांजा सहित काबू किया है। जिसके विरुद्ध थाना पल्ला फरीदाबाद में एन.डी.पी.एस. की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। पूछताछ में सामने आया कि महिला को एक किलो 800 किलोग्राम गांजा फरीदाबाद के ही रहने वाले किसी व्यक्ति ने बेचने के लिए दिया था। कथित व्यक्ति की क्राईम ब्रांच द्वारा तलाश की जा रही है। महिला को मंगलवार अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
