Uttar Pradesh

संदिग्ध हालात में महिला ने फांसी लगाकर दी जान, परिजनों में कोहराम

प्रतीकात्मक फोटो

मीरजापुर, 09 सितम्बर (Udaipur Kiran) । हलिया थाना क्षेत्र के परसिया गांव के हरदी मजरे में सोमवार की रात एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान दे दी। मंगलवार सुबह जब परिजनों ने उसे कमरे में नायलॉन की रस्सी से लटकता देखा तो घर में चीख-पुकार मच गई।

जानकारी के अनुसार, मृतका रमिता देवी (30) पत्नी रमेश, मूल रूप से अहूगी कला गांव, टिकूरी बस्ती की रहने वाली थी। खेती-बारी करने के लिए वह अपने ससुर हीरामणि, सास अवधराजी और दो बच्चों के साथ परसिया गांव के हरदी मजरे में रहती थी। सोमवार रात खाना खाने के बाद वह कमरे में चली गई। सुबह दरवाजा बंद होने पर जब परिजन पहुंचे तो देखा कि वह फांसी के फंदे पर झूल रही है।

सूचना पर चौकी इंचार्ज कन्हैया राय मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतरवाकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा। थानाध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मृतका ने घर के बड़ेर में रस्सी के सहारे फांसी लगाई। शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की गई है और मायके वालों को सूचना दी गई है।

ग्रामीणों के अनुसार, आत्महत्या से पहले रमिता देवी ने अपने पैरों में पहनी पायल उतारकर अपने दोनों छोटे बच्चों को पहना दी थी। इस मार्मिक दृश्य को देखकर परिजन और ग्रामीण स्तब्ध रह गए। मृतका के दो बेटे हैं, जबकि पति रमेश और देवर उमेश प्राइवेट काम के सिलसिले में दिल्ली में रहते हैं।

मृतका के मौत की खबर मिलते ही मायके व ससुराल दोनों ओर कोहराम मच गया। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top