नई दिल्ली, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । रोहिणी जिले के केएन कार्टजू मार्ग इलाके में मंगलवार सुबह एक युवक का शव मिला । जांच में मृतक की पहचान राजीव गार्डन, लोनी देहात, गाजियाबाद निवासी रज्जब खान (30) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है।
पुलिस के मुताबिक मंगलवार सुबह करीब 6:15 बजे पीसीआर को कॉल प्राप्त हुई कि श्मशान घाट वाली रोड, सेक्टर-26, रोहिणी पर एक्सीडेंट हुआ है, यहां युवक घायल है और एम्बुलेंस की आवश्यकता है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि एक युवक सड़क पर खून से लथपथ हालत में पड़ा था। उसके शरीर पर कई चोटों के साथ-साथ चाकू के निशान भी मिले। युवक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी और आसपास सड़क पर खून बिखरा हुआ था। मौके से दो मोटरसाइकिलें बरामद हुईं—एक अपाचे, जो सड़क पर खड़ी थी, जबकि दूसरी पैशन प्रो नाले में गिरी हुई पाई गई। सड़क पर रगड़ के निशान भी मिले, जिससे प्रथम दृष्टया हादसे और झगड़े दोनों की संभावना जताई जा रही है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मृतक के पास मिले दस्तावेजों से युवक की पहचान हुई। स्थानीय पुलिस के साथ ही क्राइम टीम और फॉरेंसिक टीम ने माैके पर पहुंचकर साक्ष्य इक्ट्ठा किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हत्या और हादसे दोनों पहलुओं से पुलिस मामले की जांच की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
