HimachalPradesh

झाबुआ एवं रतलाम के प्रधान डाकघरों में अब रात 8 बजे तक हो सकेगी स्पीड पोस्ट और पार्सल बुकिंग

डाक सेवा

झाबुआ, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । मुख्य पोस्टमास्टर जनरल मध्य प्रदेश परिमंडल द्वारा आम जनता को सुविधा प्रदान करते हुए झाबुआ एवं रतलाम के प्रधान डाकघरों के समय में बदलाव करते हुए डाक और पार्सल भेजने के समय को बढ़ा दिया गया है। परिवर्तित समयानुसार अब रात 8 बजे तक स्पीड पोस्ट और पार्सल बुकिंग की जा सकेगी।

डाक अधीक्षक राजेश कुमावत ने मंगलवार को बताया कि डाक सेवा जन सेवा को ध्यान में रखते हुए रतलाम डाक संभाग के अंतर्गत आने वाले झाबुआ एवं रतलाम के प्रधान डाकघरों के कार्य समय में बदलाव किया गया है। अभी तक इन डाकघरों में स्पीड पोस्ट, पार्सल आदि सायंकाल चार बजे तक ही बुक करने की सुविधा थी, किंतु अब उसे बढ़ाकर रात्रि आठ बजे तक कर दिया गया है। किए गए बदलाव के अनुसार झाबुआ और रतलाम प्रधान डाकघर अब प्रातः 10 बजे से रात्रि 8 बजे तक जनसेवा हेतु खुले रहेंगे।

कुमावत ने बताया कि बुकिंग काउंटर का समय विस्तारित किए जाने का निर्णय नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। बुकिंग काउंटर का समय विस्तारित किए जाने से उन सब व्यापारियों, नौकरीपेशा सहित आम नागरिकों को भी इसका लाभ मिलेगा जो अभी तक अपनी डाक या पार्सल को बुक करने हेतु अपने व्यापार स्थल अथवा कार्य स्थल पर व्यस्त रहने के कारण डाकघर नहीं पहुंच पा रहे थे। उन्हें अब रात्रि आठ बजे तक डाक पार्सल बुकिंग सुविधा मिलने लगेंगी।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ. उमेश चंद्र शर्मा

Most Popular

To Top