सोलन, 09 सितंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश के जुब्बल के रहने वाले युवक को सोलन में एटीएम से पैसे निकालना भारी पड़ गया । क्योंकि मंगलवार को पैसे निकालते वक्त एटीएम पहुंचे दो शातिरों ने उसे बातों में उलझाकर उसका कार्ड बदल दिया और उसके खाते से 80 हज़ार रुपए निकाल लिए । सोलन के बाईपास पर स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम से जुब्बल के रहने वाले राजिंदर को उस समय अपने साथ हुई ठगी का पता चला जब उसके फोन पर पैसे निकलने का संदेश मिला ।
जुब्बल से सेब लेकर राजिंदर चंडीगढ़ जा रहे थे इसी बीच वह सोलन में अपनी बहन के घर कुछ देर के लिए रुके थे। उन्होंने एटीएम से दो हजार रुपये निकालने की कोशिश की, तभी दो युवकों ने उन्हें ट्रांजेक्शन पूरा न होने की बात कहकर बातों में उलझा लिया और उनका एटीएम कार्ड बदल दिया। शातिरों ने उनका पासवर्ड भी पढ़ लिया और उनके खाते से 80 हजार रुपये निकाल लिए। जैसे ही राजिंदर के मोबाइल पर ट्रांजेक्शन का मैसेज आया, उन्होंने तुरंत अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक करवाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज भी प्राप्त की है।
पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है और उम्मीद जताई है कि शातिर जल्द ही पुलिस की हिरासत में होंगे। इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आई हैं, जहां शातिर एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के खातों से पैसे निकाल लेते हैं ।
—————
(Udaipur Kiran) / संदीप शर्मा
