
हरिद्वार, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । पूर्व राज्य मंत्री व भाजपा नेता ठाकुर संजय सिंह के आहवान पर रोटरी क्लब रुड़की की ओर से मंगलवार को नेशनल कन्या इण्टर कालेज, खानपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में जानलेवा बीमारी सर्वाइकल कैंसर की जानकारी देने के लिये छात्राओं की काउन्सलिंग की गयी।
बतौर मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री ठाकुर संजय सिंह ने कहा कि रोटरी क्लब की गतिविधियां अब नगर क्षेत्र तक सीमित न होकर ग्रामीण क्षेत्रों तक अपनी सेवाऐं जरूरतमंदों को दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित खानपुर क्षेत्र को रोटरी क्लब रूड़की द्वारा अपने कार्यक्षेत्र में शामिल करने पर गवर्नर रविप्रकाश तथा उनकी पत्नि शालिनी प्रकाश का आभार प्रकट किया। विशेषज्ञ डॉ. संगीता गर्ग ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुये बताया कि महिलाओं के गर्भाशय से सर्वाइकल कैंसर की शुरूआत होती है तथा इसके लिये कोई कारगर औषधि या उपाय नहीं हैं। उन्होंने कहा कि सर्वाइकल कैंसर से टीकाकरण से बचा जा सकता है, जिसकी व्यवस्था रोटरी क्लब की ओर से निःशुल्क की गयी है। यद्यपि इस वैक्सीन की कीमत चार हजार रूपये है, जिसे निर्धन परिवार की महिलाऐं वहन नहीं कर सकती हैं।
रोटरी इन्टरनेशनल के गवर्नर रविप्रकाश की पत्नि शालिनी प्रकाश सीए ने कहा कि दूरस्थ तथा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र खानपुर में रोटरी क्लब की सेवाऐं देना उनके लिये गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि आगामी 03 अक्टूबर को विद्यालय में ही चिकित्सकों की टीम द्वारा सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन निःशुल्क लगायी जायेगी। इससे पूर्व कालेज प्रबंधक डॉ. घनश्याम गुप्ता, प्रधानाचार्य बलराम गुप्ता तथा एनएसएस. कार्यक्रम अधिकारी मीनू यादव ने अतिथियों का पटका पहनाकर, बैंज अलंकरण कर व मार्ल्यापण कर स्वागत किया।
पीएम राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोवर्धनपुर के प्रधानाचार्य अरविन्द पंवार तथा परमजीत ने भी विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर प्रमोद कुमार शर्मा, मुकेश कुमार, सविता धारीवाल, पकंज कुमार, मिनाक्षी, विजय कुमार, गायत्री, कुशमणि चौहान, सुधा रानी, संजय गुप्ता, डॉ रंजना, नूतन, वन्दना जोशी, रूबी देवी, सोमेन्द्र सिंह पंवार, अमित कुमार, विशाल कुमार, ओमपाल सिंह, बृजपाल, सुन्दर, अशोक कुमार, जावेद आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
