Uttrakhand

किरायेदार ने दुकान मालिक के बेटे का अपहरण कर की हत्या, दो गिरफ्तार

पुलिस गिरफ्त में आरोपित

हरिद्वार, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । अपहरण कर फिरौती मांगने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया। अपहरणकर्ता ने युवक की हत्या कर शव नहर में फेंक दिया था। आरोपी दर्जी है और मृतक की ही दुकान में किरायेदार है। बताया गया है कि पैसों की जरूरत के चलते और दो महीने तक क्राइम पेट्रोल देखने के बाद उसने अपहरण और हत्या की साजिश रची थी।

रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली में मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि नसीर निवासी बेडपुर थाना पिरान कलियर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसका 19 वर्षीय पुत्र अनवर 6 सितंबर को लापता हो गया था। उसके मोबाइल फोन से लापता युवक के बहनोई के पास कॉल आई थी, जिसमें फोन करने वाले ने अनवर को छोड़ने के बदले 25 लाख की फिरौती की मांग की थी। पुलिस ने मामले में तहरीर के आधार पर अपहरण कर फिरौती मांगने के मामले में मुकदमा दर्ज किया था।

वहीं मामले में गठित की गई पुलिस टीम ने सीसीटीवी आदि खंगालते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान परिजनों पर फिर से फिरौती की कॉल आई। पुलिस में घेराबंदी कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया। बताया कि मुख्य आरोपी मृतक की दुकान में किरायेदार है और दर्जी का काम करता है इसके साथ ही एक पैर से दिव्यांग भी है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसे पैसों की जरूरत थी और उसे पता था कि दुकान स्वामी के पास अच्छी खासी संपत्ति है।

उसने बताया कि उसके द्वारा दुकान स्वामी के पुत्र अपहरण की योजना बनाई और उक्त युवक से दोस्ती बढ़ानी शुरू कर दी। अपहरण के प्लान के लिए उसने लगातार दो महीने तक क्राइम पेट्रोल देखा। जिसके बाद बनाई योजना के तहत उसने अनवर से ही नींद की गोलियां मंगवाई और फिर मौका देखकर 6 सितंबर को उसे चाय में गोलियां पिला दी।

जब अनवर बेहोशी में आया तो दर्जी द्वारा अपने एक साथी के साथ उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। क्योंकि उसे डर था कि अगर अनवर जीवित रहा तो वह फंस जायेगा। इसके बाद उसने शव को बोरी में भरकर उसे ठिकाने लगाने के लिए बाइक पर लेकर अकेला ही चल दिया।

बताया गया है रास्ते में बाइक पंचर होने पर अपने साथी को बुलाया। फिर दोनों ने ई रिक्शा का इंतजाम किया और शव को नहर में फेंक दिया। जिसके बाद आरोपियों ने हरिद्वार फिरौती के लिए मृतक के जीजा को फोन किया। पुलिस ने मामले में दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की है। शव की तलाश नहर में की जा रही है।

आरोपितों के नाम पते अमजद पुत्र सफीक निवासी मुकर्बपुर थाना कलियर हरिद्वार उम्र 33 वर्ष व फरमान उर्फ लालू पुत्र यामीन निवासी मुस्तफाबाद थाना बहादराबाद हरिद्वार उम्र 32 वर्ष बताये गए हैं। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल, ई-रिक्शा, मृतक का मोबाईल फोन व शव ले जाने के लिए प्रयुक्त बोरा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है। पुलिस शव की तलाश में जुटी है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top