Jammu & Kashmir

सेब किसान महासंघ ने राजमार्ग बंद होने और माल ढुलाई की बढ़ती लागत को लेकर विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी

श्रीनगर, 9 सितंबर हि.स.। जम्मू और कश्मीर सेब किसान महासंघ ने जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के लंबे समय तक बंद रहने पर गंभीर चिंता व्यक्त की है और चेतावनी दी है कि इस स्थिति ने कृषक समुदाय को संकट के कगार पर ला खड़ा किया है।

महासंघ ने कहा कि लगातार राजमार्ग नाकेबंदी ने न केवल बागवानी उत्पादों और आवश्यक वस्तुओं के परिवहन को बाधित किया है, बल्कि माल ढुलाई शुल्क में भी भारी वृद्धि की है। घाटी के बाहर के बाजारों में समय पर शिपमेंट पर निर्भर रहने वाले सेब उत्पादक सबसे अधिक प्रभावित हैं।

फेडरेशन ने कहा कि हाल ही में आई बाढ़ ने बागों को काफी नुकसान पहुँचाया है जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति और बिगड़ गई है। बढ़ती परिवहन लागत अब उनके मुनाफे को और कम कर रही है ऐसे में किसानों को इस मौसम में भारी नुकसान का डर है जिससे क्षेत्र की बागवानी अर्थव्यवस्था की रीढ़ को खतरा है।

तत्काल समाधान की माँग करते हुए फेडरेशन ने कुलगाम के उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें राजमार्गों पर निर्बाध आवाजाही बहाल करने और मालवाहक किराए को नियंत्रित करने के लिए तत्काल कदम उठाने का आग्रह किया गया। प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों को नज़रअंदाज़ किया गया तो उनके पास घाटी भर के हज़ारों किसानों की आजीविका की रक्षा के लिए आने वाले दिनों में एक मज़बूत विरोध आंदोलन शुरू करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा।

(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता

Most Popular

To Top