Jammu & Kashmir

कुलगाम के गुद्दर वन क्षेत्र में चल रही मुठभेड़ स्थल पर एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़

श्रीनगर, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । सुरक्षाबलों ने मंगलवार को कुलगाम ज़िले के गुद्दर वन क्षेत्र में चल रही मुठभेड़ स्थल पर एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार सुबह से शुरू हुए इस अभियान में दो आतंकवादी मारे गए और दो सैन्यकर्मी शहीद हो गए जबकि एक जेसीओ घायल हो गया। इसके बाद इसे रात के लिए रोक दिया गया और भोर में फिर से शुरू किया गया।

उन्होंने बताया कि आज फिर से तलाशी ली गई जिसके दौरान आतंकवादियों द्वारा इस्तेमाल किए गए एक ठिकाने को नष्ट कर दिया गया। सुरक्षाकर्मियों ने किसी भी तरह आतंकियों को भागने से रोकने के लिए इलाके की कड़ी घेराबंदी कर रखी है।

सेना, सीआरपीएफ, एसओजी और पुलिस की एक संयुक्त टीम द्वारा वन क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधियों की खुफिया जानकारी के आधार पर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू करने के बाद यह मुठभेड़ शुरू हुई। सेना और पुलिस के शीर्ष अधिकारी इस अभियान पर कड़ी नज़र रख रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top