Haryana

सिरसा: इनेलो ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में खाद्य सामग्री के दो ट्रक भेजे

खाद्य सामग्री से भरे ट्रकों को रवाना करते इनेलो जिला प्रधान जसबीर सिंह जस्सा।

सिरसा, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के जिलाध्यक्ष जसबीर सिंह जस्सा ने मंगलवार को पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत सामग्री से भरे दो ट्रक रवाना किए। इस मौके पर इनेलो प्रधान ने कहा कि बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा के समय में इनेलो और पार्टी की छात्र इकाई आईएसओ मिलकर बाढ़ प्रभावित इलाकों में आमजन की सहायता में जुटे हैं और अपना दायित्व बखूबी निभा रहे हैं।

जसवीर सिंह जस्सा ने बताया कि बाढ़ प्रभावितों के लिए भेजी जा रही राहत सामग्री में खाद्य सामग्री, पानी, पशुओं के लिए दवाएं, फीड व अन्य जरूरत का सामान शामिल है। उन्होंने कहा कि इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला व व आईएसओ के राष्ट्रीय प्रभारी अर्जुन सिंह चौटाला के नेतृत्व में पार्टी पूरी ताकत से बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए तत्परता से कार्य कर रही है। जस्सा ने कहा कि आईएसओ की ओर से भेजी गई इस सामग्री को जिला फाजिल्का के 15 से 20 गांवों के प्रभावितों में वितरित की जाएगी।

इस मौके पर उनके साथ आईएसओ के जिला संयोजक अजय चौधरी, जिला उपाध्यक्ष गौरव गौरीवाला, पार्टी के शहरी प्रधान लवली मेहता, हरमंदर सिंह सरां, नगरपरिषद डबवाली के चेयरमैन टेकचंद छाबड़ा, वाइस चेयरमैन अमनदीप, हरमंदिर सरां, कुलदीप सहारण, नवीन चौटाला, अंग्रेज सिंह, सुमनदीप गोरीवाला, गुरविंद्र, जाफरपाल सरां, आदित्य व प्रवीण सहित अन्य इनेलो व आईएसओ पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top