West Bengal

खाट के नीचे मिला महिला का रक्तरंजित शव, जांच में जुटी पुलिस

crime

उत्तर 24 परगना, 09 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के गोबरडांगा साहापुर इलाके में मंगलवार सुबह खाट के नीचे से रक्तरंजित एक महिला का शव मिलने पर सनसनी फैल गई। मृत महिला की पहचान मिठू दत्ता (43) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मिठू के देवर तथा दो बेटों से पूछताछ कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, करीब 10 साल पहले मिठू दत्ता के पति लापता हो गए थे। तब से वह अपने दोनों बेटों के साथ रह रही थीं। कुछ साल पहले उनका देवर भी अपनी पत्नी और बच्चों को छोड़कर बड़े भाई के घर यानी मिठू के पास आकर रहने लगा। सब कुछ सामान्य चल रहा था।

सोमवार रात अचानक मिठू दत्ता लापता हो गईं। बेटों ने मां को हर जगह तलाशा लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। मंगलवार सुबह घर से दुर्गंध आने पर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने खाट के नीचे से महिला का रक्तरंजित शव बरामद किया। उसका चेहरा बुरी तरह कुचला हुआ था। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top