Jammu & Kashmir

मेहराज मलिक की गिरफ़्तारी पर सीएम उमर ने कहा कि गलतियाँ विधानसभा में सुधारी जा सकती हैं

श्रीनगर, 9 सितंबर हि.स.। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि डोडा विधायक मेहराज मलिक की किसी भी गलती को विधानसभा में सुलझाया जा सकता था और उन्हें जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत गिरफ़्तार करने की कोई ज़रूरत नहीं थी।

पत्रकारों से बात करते हुए सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मलिक ने ऐसा क्या किया था जिसके लिए उन्हें पीएसए के तहत गिरफ़्तार किया जाना चाहिए अगर उन्होंने कोई गलती की थी तो उसे विधानसभा अध्यक्ष की निगरानी में विधानसभा में सुधारा जा सकता था। उनके खिलाफ ऐसा कानून नहीं लगाया जाना चाहिए था।

उन्होंने कहा कि डोडा में कानून-व्यवस्था की कोई समस्या नहीं थी कोई पथराव नहीं हुआ कोई दंगा नहीं हुआ फिर भी विधायक पर पीएसए के तहत मामला दर्ज किया गया। यह अन्यायपूर्ण है और लोकतंत्र में विश्वास को कम करेगा।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जहाँ लोगों को पुलिस थानों में बुलाकर पूछताछ की जा रही है, वहीं हज़रतबल में धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करने और माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता

Most Popular

To Top