मुर्शिदाबाद, 09 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जिले के बहरमपुर में 12 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर, एक निजी अस्पताल के पास बस और लॉरी की टक्कर में एक यात्री का हाथ कटकर सड़क पर गिर गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बस में बैठा यात्री खिड़की से बाहर हाथ निकाले हुए था। तभी सामने से आ रही सीमेंट लदी लॉरी बस से टकरा गई। टक्कर के दौरान यात्री का हाथ कटकर नीचे गिर पड़ा। घटना के बाद अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को तत्काल मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले गए। डॉक्टरों के मुताबिक उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस ने बताया कि घायल यात्री की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। हादसे के बाद बस और लॉरी के चालक दोनों फरार हो गए, हालांकि दोनों वाहनों को पुलिस ने जब्त कर लिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
