पलवल, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । पलवल जिले के हथीन उपमंडल के एक गांव में नवविवाहिता नकदी और जेवर लेकर घर से फरार हो गई। पति जब मंडी से सब्जी खरीदकर लौटा तो घर का सामान बिखरा हुआ मिला। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार अशोक गांवों में फेरी लगाकर सब्जी बेचने का काम करता है।
करीब आठ माह पहले उसकी शादी जबलपुर निवासी पुष्पा से हुई थी। बताया जाता है कि दंपती अब तक हंसी-खुशी अपना जीवन बिता रहे थे। सुबह अशोक सब्जी लेने पलवल मंडी गया हुआ था। इसी दौरान उसकी पत्नी पुष्पा घर से 18 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गई। इतना ही नहीं, वह दो बैगों में कपड़े और घरेलू सामान भी साथ ले गई।
जब अशोक घर लौटा तो पत्नी को गायब पाकर उसने आसपास तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अलमारी की जांच की तो नकदी और आभूषण भी गायब मिले। इसके बाद पीड़ित ने हथीन थाने में शिकायत दर्ज कराई।थाना प्रभारी हरी किशन ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और महिला की तलाश की जा रही है। अशोक का कहना है कि उसने मेहनत कर पैसे जोड़े थे और उन्हीं से आभूषण बनवाए थे, लेकिन अब सब कुछ चला गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
