जम्मू,, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) ।
अवैध खनन पर सख्ती जारी रखते हुए जम्मू पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने चार ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की हैं, जो बिना अनुमति के खनन और खनिजों की ढुलाई में लगी हुई थीं।
जानकारी के अनुसार ये वाहन पीपी जौरियां क्षेत्र में अवैध खनन करते पकड़े गए। पुलिस ने मौके पर जिला खनन अधिकारी को सूचित किया, जिसके बाद संबंधित कानून के तहत आगे की कार्रवाई शुरू की गई।
जम्मू पुलिस का कहना है कि अवैध खनन के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और पर्यावरण संरक्षण तथा कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
