Haryana

फरीदाबाद : दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर पलटी कार, दो घायल

सेक्टर 29 के पास बाईपास रोड़ पर पलटी कार

फरीदाबाद, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे, सेक्टर-29 के पुल के ऊपर मंगलवार की सुबह करीब चार बजे तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर पलट गई। जिस समय ये हादसा हुआ उस समय कार में चालक सहित दो लोग सवार थे। इस हादसे में दोनों को हल्की चोटें आई हैं। सेक्टर 29 के चौक के स्थानीय लोगों के अनुसार मंगलवार की सुबह सेक्टर 29 के पास दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार में चल रही स्विफ्ट डिजायर कार पलट गई। गाड़ी की रफ्तार ज्यादा होने के कारण गाड़ी ने सडक़ पर कई बार पलटी मारी, जिस कारण गाड़ी बुरी तरह से टूट गई। कार में चालक सहित दो लोगों के बैठे होने की सूचना है, दोनों को चोटें आई है। कार न्यू राव कालोनी बल्लभगढ़ के रहने वाले मोहित कुमार के नाम पर रजिस्टर है। बाईपास के सेक्टर 29 के चौक पर मौजूद पुलिस कर्मचारी गौरव ने बताया कि सुबह जब वह यहां ड्यूटी पर पहुंचे तो कार क्षतिग्रस्त हालात में उनको यहां खड़ी हुई मिली थी। उन्होंने पता कि तो पता चला कि सुबह 4 बजे के करीब ये सडक़ हादसा हुआ है। कार में दो लोग सवार थे, दोनों को हल्की चोट आई है। कार की रफ्तार तेज होने के कारण गाड़ी नियंत्रण बिगड़ गया और वह पलट गई।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top