West Bengal

नेपाल में हिंसक प्रदर्शनों के बीच पानीटंकी बॉर्डर पर हाई अलर्ट

भारत-नेपाल सीमा पर गश्त करते एसएसबी जवान

सिलीगुड़ी, 09 सितंबर (Udaipur Kiran) । नेपाल में सोशल मीडिया पर बैन के बाद चल रहे हिंसक प्रदर्शनों के कारण भारत-नेपाल सीमा पर खोरीबाड़ी के पानीटंकी बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की और स्थानीय पुलिस संयुक्त रूप से निगरानी कर रही है।

दरअसल, नेपाल में सोशल मीडिया बैन और सरकारी भ्रष्टाचार के खिलाफ हजारों युवाओं ने संसद पर धावा बोल दिया, जिसके बाद हिंसक झड़पों में 19 लोगों की मौत और 250 से अधिक घायल हो गए। कल के बाद आज भी हिंसक प्रदर्शन का दौर जारी है।

खोरीबाड़ी के पानीटंकी में सीमा पार कंकरविटा और बिट्टामोर में विरोध प्रदर्शन जारी है। एसएसबी इस विरोध प्रदर्शन पर नज़र रख रही है ताकि यह सीमा पार कोई नया अशांति पैदा न करे। भारत-नेपाल सीमा को पहले ही हाई अलर्ट पर रखा गया है। जवानों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के आदेश देने के अलावा राज पुलिस ने सीमा पर निगरानी बढ़ा दी है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top