
हल्द्वानी, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । भाजपा नेता विपिन पांडे आज मंगलवार को अपनी पत्नी एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य मीना पांडे और बच्चों के साथ हल्द्वानी कोतवाली के बाहर धरने पर बैठ गए। धरने के दौरान कोतवाली क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल देखा गया, वहीं भाजपा समर्थकों की भीड़ भी मौके पर जुट गई। पुलिस लगातार उन्हें कोतवाली परिसर से उठाने में अड़ी हुई है।
पांडे ने पुलिस पर झूठा मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उन पर वाहन चढ़ाने का जो मामला दर्ज किया गया है, वह पूरी तरह से फर्जी है। उन्होंने दावा किया कि जिस व्यक्ति पर वाहन चढ़ाने का आरोप लगाया गया है, वह पूरी तरह सुरक्षित है और कोई चोट नहीं आई है।धरने पर बैठे विपिन पांडे ने कहा कि वह लगातार सरकारी जमीनों पर हो रहे अवैध कब्जे और शहर में बढ़ते नशे के खिलाफ आवाज़ उठा रहे हैं, जिस कारण कुछ प्रभावशाली लोग उन्हें निशाना बना रहे हैं और पुलिस को उनके खिलाफ इस्तेमाल किया जा रहा है।
उन्होंने इसे एक पूर्व नियोजित साजिश करार दिया। धरने में उनकी पत्नी मीना पांडे, जो कि क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं, भी मौजूद रहीं। उनके साथ उनके बच्चे भी धरने पर बैठे, जिससे स्थिति और अधिक संवेदनशील बन गई। कोतवाली परिसर के बाहर भाजपा समर्थकों की भीड़ जुटने लगी, जिससे मौके पर तनाव का माहौल बन गया। पुलिस ने स्थिति को संभालने के लिए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। बताया जा रहा है कि दोपहर दो बजे तक विपिन पांडे धरने पर बैठे रहेंगे। घटना ने स्थानीय राजनीति में हलचल मचा दी है।
विपिन पांडे हिंदूवादी विचारधारा से जुड़े नेता माने जाते हैं और उनका क्षेत्र में अच्छा जनाधार है। ऐसे में यह धरना आने वाले समय में बड़े राजनीतिक विवाद का रूप ले सकता है।
(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता
