HEADLINES

मुख्यमंत्री भवगंत मान ने प्रधानमंत्री से पंजाब दौरे पर बाढ़ पीड़ितों के लिए बेहतर पैकेज की जताई उम्मीद

चंडीगढ़, 09 सितंबर (Udaipur Kiran) । स्वास्थ्य कारणों के चलते अस्पताल में उपचाराधीन पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पंजाब दौरे का स्वागत किया है।

प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार की शाम पंजाब दौरे पर आ रहे हैं। वह यहां बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे।

प्रधानमंत्री के पंजाब आने से पहले सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के कई मंत्री पत्रकार वार्ता के माध्यम से अपने-अपने विभागों में हुए नुकसान का ब्यौरा सार्वजनिक कर चुके हैं और पंजाब सरकार ने केंद्र से 20 हजार करोड़ के फौरी पैकेज की मांग की है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि मेरी तबीयत ठीक नहीं है, वरना मैं स्वयं आकर प्रधानमंत्री का सभी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में दौरा करवाता। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री पंजाब और पंजाबियों को इस प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान की भरपाई के लिए कोई अच्छा पैकेज या घोषणा करके जाएंगे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top