
गौतम बुद्ध नगर, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । थाना बीटा- दो पुलिस ने बीती रात को एक पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली एक बदमाश के पैर में लगी है। इनके पास से पुलिस ने अवैध हथियार, लूटे हुए मोबाइल फोन तथा फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया है।
अपर पुलिस उपायुक्त सुधीर कुमार ने बताया कि सोमवार रात एक बजे के करीब थाना बीटा- दो पुलिस पीपल वाला चौराहे के पास चैकिंग कर रही थी, तभी सामने से मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। संदिग्ध होने पर पुलिस ने उन्हें रूकने का इशारा किया। बदमाश रुकने की वजाए बाइक मोड़कर डाकिया बाबा गोल चक्कर की तरफ भागने लगे। पुलिस ने उन्हें घेर लिया। अपने आपको घिरा देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली एक बदमाश विशाल उर्फ सोनू महतो पुत्र श्री राम उर्फ श्री लाल निवासी महेश पुर थाना पीरी बाजार जनपद लखीसराय (बिहार) के पैर में लगी। उ सका एक साथी मौके से भाग गया था। उसे कांबिंग के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान तनिष्क पुत्र संजय बैसला निवासी खेकड़ा जनपद बागपत के रूप में हुई है।
इनके पास से पुलिस ने एक-एक देसी तमंचा, विभिन्न जगहों से लूटे हुए दो मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया है। इन बदमाशों ने एनसीआर में लूटपाट की दर्जनों वारदातें करनी स्वीकार की है। अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि मुठभेड़ में घायल बदमाश विशाल उर्फ मोनू का एक लंबा आपराधिक इतिहास है। वह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्र से चोरी, लूटपाट सहित विभिन्न धाराओं में कई बार जेल जा चुका है। उसके खिलाफ पूर्व में 17 मुकदमे दर्ज।
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
