प्राग, 09 सितम्बर (Udaipur Kiran) । चेक गणराज्य ने एक बेलारूसी राजनयिक को जासूसी के आरोप में निष्कासित करने का फैसला किया है। चेक विदेश मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि वह राजनयिक वास्तव में गुप्तचर एजेंसी के लिए काम कर रहा था और उसे “पर्सोना नॉन ग्राटा” घोषित कर दिया गया है।
चेक की काउंटर इंटेलिजेंस सेवा ने दावा किया कि उसने रोमानिया और हंगरी की एजेंसियों के साथ मिलकर यूरोप में सक्रिय एक बेलारूसी खुफिया नेटवर्क को ध्वस्त किया है। मंत्रालय ने स्पष्ट किया, “हम राजनयिक आवरण का गुप्तचर गतिविधियों के लिए दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं करेंगे।”
रोमानिया में भी इसी सिलसिले में जांच चल रही है, जहां अभियोजन इकाई DIICOT ने 47 वर्षीय मोल्दोवन पूर्व खुफिया प्रमुख के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया है।
हालांकि, हंगरी ने चेक और रोमानिया के विपरीत रूस और बेलारूस के साथ अपने करीबी राजनयिक संबंध बनाए रखे हैं।
इस मामले पर प्राग स्थित बेलारूस दूतावास ने तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
——————-
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
