Uttar Pradesh

विवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुरालियाें पर लगा हत्या का आरोप

बाराबंकी, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । फतेहपुर के ग्राम पेनापुरवा में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका अंजली वर्मा (25) का विवाह दो वर्ष पूर्व अनुज कुमार से हुआ था। मृतका के परिजनों का आरोप है कि विवाह के बाद से ही पति अनुज उसे प्रताड़ित करता था। मृतका के भाई आकाश कुमार ने बताया कि 10 दिन पहले दोनों के बीच विवाद पर महिला थाने में समझौता हुआ था। इसके बाद अंजली कुछ दिन मायके में रही।

बुधवार को वह ससुराल वापस गई थी। परिवार का कहना है कि वह पूरी तरह स्वस्थ थी। रविवार देर रात परिजनों को सूचना मिली कि अंजली की हालत गंभीर है। उसे लखनऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका के पिता राकेश कुमार वर्मा ने पति व ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना के चलते हत्या का आरोप लगाया। कोतवाली प्रभारी संजीत सोनकर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Most Popular

To Top